हम रोजाना घंटों मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं चैटिंग, कॉलिंग, सोशल मीडिया, गेम्स और ऑफिस का काम भी अब मोबाइल से ही होता है। लेकिन जब मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है तो यह एक बड़ी परेशानी बन जाती है। मोबाइल का हैंग होना या धीरे-धीरे काम करना हमें चिड़चिड़ा बना देता है।
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और जानना चाहते हैं कि Mobile ki speed kaise badhaye, तो इस लेख में हम आपको आसान और असरदार तरीके बताएंगे जिससे आपका मोबाइल पहले जैसा फास्ट काम करने लगेगा। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप।
फैक्ट्री रिसेट करें (Factory Reset)
मोबाइल की स्पीड बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका है फैक्ट्री रिसेट। इससे मोबाइल में जमा हुआ अनावश्यक डाटा और ऐप्स डिलीट हो जाते हैं और फोन नए जैसे काम करने लगता है। लेकिन फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह ध्यान रखें:
- महत्वपूर्ण डाटा बैकअप लें फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स और डाक्यूमेंट्स को Google Drive या कंप्यूटर पर सेव कर लें।
- ईमेल आईडी और पासवर्ड नोट कर लें रिसेट के बाद इन्हीं से लॉगिन करना होगा।
फैक्ट्री रिसेट करने के स्टेप्स
- Settings ऐप खोलें।
- System settings पर जाएं।
- Back up and reset विकल्प चुनें।
- Reset phone पर क्लिक करें।
- Erase all data विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालें।
इसके बाद आपका फोन रीस्टार्ट होगा और एकदम नया जैसा काम करने लगेगा।
सॉफ्टवेयर अपडेट करें (Software Update)
मोबाइल की स्पीड स्लो होने का एक बड़ा कारण पुराना सॉफ्टवेयर हो सकता है। समय-समय पर मोबाइल कंपनियां नए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती हैं, जिनसे फोन के बग्स फिक्स होते हैं और परफॉर्मेंस बेहतर होती है।
सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें
- Settings पर जाएं।
- Software Update या System Update पर क्लिक करें।
- अगर नया अपडेट दिखे तो Download and Install पर क्लिक करें।
अपडेट के बाद आपका फोन तेजी से काम करने लगेगा।
जरूरत से ज्यादा ऐप्स डिलीट करें
कई बार हम एक बार इस्तेमाल करने के बाद भी ऐप्स को डिलीट नहीं करते और वह बैकग्राउंड में रन करते रहते हैं। इससे फोन की रैम भर जाती है और स्पीड कम हो जाती है।
- जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें Uninstall कर दें।
- फोन में सिर्फ जरूरी ऐप्स रखें।
- हेवी गेम्स और एडिटिंग ऐप्स की जगह लाइट वर्जन का इस्तेमाल करें।

गैलरी और स्टोरेज साफ करें
मोबाइल की मेमोरी फुल होना भी स्पीड स्लो करने की बड़ी वजह है। फोटो, वीडियो और डाउनलोड फाइल्स अनावश्यक रूप से स्पेस घेरती हैं।
- पुरानी और अनावश्यक फोटो/वीडियो डिलीट करें।
- गैलरी ऐप में जाकर Trash भी खाली करें।
- Files by Google जैसे ऐप से जंक फाइल्स डिलीट करें।
कैशे डेटा क्लियर करें (Clear Cache Data)
हर ऐप इस्तेमाल करने के बाद उसमें कैशे डेटा जमा होता है, जिससे ऐप्स धीमे हो जाते हैं और मोबाइल पर लोड बढ़ जाता है।
कैशे क्लियर करने के स्टेप्स
- Settings पर जाएं।
- Apps पर क्लिक करें।
- उस ऐप को चुनें जिसका कैशे क्लियर करना है।
- Storage पर क्लिक करें।
- Clear Cache पर टैप करें।
यह प्रक्रिया हर 3-4 दिनों में दोहराएं।
ऑटो-सिंक बंद करें
Google, Facebook, WhatsApp जैसे कई ऐप्स बैकग्राउंड में ऑटोमेटिक डेटा सिंक करते रहते हैं, जिससे रैम और बैटरी पर दबाव बढ़ता है।
- Settings पर जाएं।
- Accounts में जाकर Auto-Sync ऑप्शन को बंद करें।
- सिर्फ जरूरी ऐप्स के लिए ही सिंक चालू रखें।
एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल करें
अगर आपने थर्ड पार्टी ऐप्स या अनजान वेबसाइट से कोई फाइल डाउनलोड की है, तो मोबाइल में वायरस आ सकता है, जो स्पीड को कम कर देता है।
बेस्ट एंटीवायरस ऐप्स
- Avast Mobile Security
- Bitdefender Mobile Security
- Norton 360
इन ऐप्स को Google Play Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और स्कैन करें।
विजेट्स और लाइव वॉलपेपर हटाएं
लाइव वॉलपेपर और विजेट्स देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन ये बैटरी और रैम दोनों पर असर डालते हैं।
- सिम्पल वॉलपेपर का इस्तेमाल करें।
- अनावश्यक विजेट्स होम स्क्रीन से हटा दें।
निष्कर्ष
अगर आप इन आसान तरीकों को अपनाते हैं तो आपका मोबाइल पहले से काफी तेज और स्मूद काम करेगा। फैक्ट्री रिसेट, सॉफ्टवेयर अपडेट, कैशे क्लियर और अवांछित ऐप्स डिलीट करना आपकी मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे कारगर उपाय हैं।